नैनीताल। पर्यटन सीजन लगभग शुरू हो चुका है जिसके चलते सरोवर नगरी नैनीताल में देश के अलग-अलग राज्यों से हर रोज सैकड़ो की संख्या में सेनानी सरोवर नगरी नैनीताल पहुंच रहे हैं जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर भी रौनक देखने को मिल रही है।आगे पढ़ें…
मंगलवार को भी नैनीताल भी कई राज्यो से भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहूंचे थे।इस दौरान सैलानियों ने न विश्वविख्यात नैनीझील में नौकायन व बारा पत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का आनंद लिया।तथा सरियाताल,केप गार्डन,हिमालय दर्शन,स्नो व्यू आदि पर्यटन क्षेत्रो से नगर की नैसर्गिक सुंदरता व हिमायल दर्शन क्षेत्र से त्रिशूल पर्वत, नंदा देवी,पंचाचूली के विहंग दृश्यों से को अपने कैमरों में कैद किया।और पंत पार्क फड़ बाजार,भोटिया मार्कीट, मॉल रोड से जमकर खरीदारी भी की गई,जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली। मौसम केंद्र जीजीआईसी के अनुसार मंगलवार को नगर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।