नैनीताल। बर्फवारी की टकटकी लगाए बैठे नैनीताल वासियो को एक बार फिर से हताश होना पड़ा। गुरुवार को सुबह से मौसम ने करवट बदली तो बर्फवारी की उम्मीद बढ़ने लगी थी।लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर से नगर में मौसम साफ रहा दिन भर धूप-छांव का खेल चलता रहा जिसके चलते ठंड का भी ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया हालांकि शाम होने के बाद धीरे-धीरे ठंड में बढ़ोतरी होने लगी और देर रात तक तापमान एक डिग्री तक पहुंच गया। आगे पढ़ें
बर्फबारी की उम्मीद में शुक्रवार को भी काफी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचे थे लेकिन पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ तो नहीं उठा पाए ऐसे में सैलानियों ने विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाया और हिमालय दर्शन किए गार्डन नैना पीक आदि पर्यटन स्थलों पर गुनगुनी धूप का आनंद लिया तो वही बारापत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी व मल्लीताल क्षेत्र से स्नो व्यू तक रोपवे की सवारी की।आगे पढ़ें
मौसम की जानकर रमेश चंद्रा ने कहा कि बीते कुछ वर्षों से जलवायु परिवर्तन के कारण ठंड काफी आगे खिसक गई है। जिसके चलते इस बार भी ठंड का एहसास मार्च तक रहेगा। बर्फबारी को लेकर कहा कि तापमान में गिरावट आ रही है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में बर्फवारी हो सकती है लेकिन अगर बारिश नही हुई तो बर्फ ज्यादा देर तक टिक नही पाएगी इसलिए बर्फवारी से पहले बारिश की सख्त जरूरत है।