कुमाऊँ

हली ग्राम सभा में घरों के समीप तक मलबे के पहुंचने से मचा हड़कंप विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

रामगढ़। बुधवार से हो रही लगातार बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन होने के साथ ही बरसाती नदी नाले भी उफान में आने लगे हैं। 

रामगढ़ ब्लॉक के हली गांव में मलवा लोगों के घरों के समीप पहुंचने से हड़कंप मच गया। वहीं खतरे के अंदेशे से ग्रामीण अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही ग्राम सभा में आने जाने के लिए यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। 

नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि ग्राम सभा के ठीक ऊपर से रौणी गधेरा उफान में आ गया।  जिससे ग्राम सभा के तमाम घरों के समीप तक गधेरे का मलबा पहुंच गया है। जिससे लोगों में भय का माहौल हैं। साथ ही मोटर मार्ग में मलवा जमा होने से आवाजाही भी ठप हो गई है। 

गोधन सिंह बिष्ट ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को फोन पर सूचना देने की कोशिश की गई लेकिन आपदा के वक्त विभागीय अधिकारियों के फोन बंद आए और संपर्क नहीं हो पाया।  इसी के साथ ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार

ग्रामीणों ने कहा कि 2016,2017 में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड नैनीताल को मोटर मार्ग के सर्वे होने से पूर्व ही ग्रामीणों ने लिखित रूप से सूचित किया था कि कटिंग में जो मलवा होगा उसके निस्तारण के लिए डंपिंग जोन बनाए जायेंगे। लेकिन विभाग द्वारा मलबे का निस्तारण न करते हुए उसे बरसाती नाले में फेंक दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि तितोली तक पूरी रोड काटे जाने के बाद अब डंपिंग जोन बनाए जा रहे है। 

To Top

You cannot copy content of this page