बेतालघाट। जनपद में अवैध शराब की तस्करी पर रोकथाम लगाने के मकसद से एसएस के पंकज भट्ट के निर्देशों के तहत पुलिस सक्रिय है। बेतालघाट थानाध्यक्ष मनोज नयाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमेल पुल बेतालघाट मे रामनगर से बेतालघाट को आ रही ओमनी वैन संख्या UK04V6115 को संदिग्ध प्रतीत होने पर गहनता से चेकिंग की गई तो उक्त ओमनी वैन में ग्रॉसरी/जनरल स्टोर के सामान के साथ छुपा कर रखी गई चार पेटी कुल 192 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद की। थानाध्यक्ष मनोज नयल ने बताया कि वैन चालक राहुल अग्रवाल, पुत्र संदीप अग्रवाल, निवासी पैंठपडाव थाना रामनगर को मौके से ही गिरफ्तार कर विरुद्ध Fir no.05/23, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक गौरव जोशी, कॉन्स्टेबल दीपक सामंत चालक जगदीश पपोला मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
