नैनीताल। बीते दो दिनों तक खिली धूप के बाद सोमवार से एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली।सुबह से नगर में घना कोहरा छाया रहा।जिसके चलते चलते वाहन चालको को फजीहत उठानी पड़ी। हरेला उदास होने के चलते कम ही लोग घरों से बाहर निकले,वही मानसून सीजन के चलते सैलानियो की आमद भी अब बहुत कम हो चुकी है,जिसके चलते सोमवार को नगर में सुनसानी छाई रही। बता दें कि रेड अलर्ट के चलते शुक्रवार से स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए थे लेकिन शनिवार और रविवार को नगर में मौसम एकदम सांप रहा और धूप भी खिली रही। लेकिन जैसे ही रेड अलर्ट की सीमा खत्म हुई तो फिर से सोमवार से मौसम ने करवट बदल ली है। दो दिन तक गुनगुनी धूप का आनंद लेने के बाद नगर वासियों को एक बार फिर से तेज बारिश का डर सताने लगा है।
कोहरे की आगोश में नैनीताल रेड अलर्ट में मौसम साफ तो अलर्ट के बाद फिर मौसम हुआ खराब
By
Posted on