कुमाऊँ

कोहरे की आगोश में सरोवर नगरी,मौसम हुआ हसीन सैलानियों ने लिया आनंद

नैनीताल। मानसून के दौरान पहाड़ो में चारो ओर हरियाली छाई रहती है ऐसे में बारिश और कोहरे के बीच नैसर्गिक सुंदरता देखने लायक होती है।वही नैनीताल, मुक्तेश्वर, सातताल,पंगुट आदि क्षेत्रों में भी इस दौरान मौसम काफी खुशनुमा हो चुका है।बारिश की रफतार काफी कम हो चुकी है ऐसे में मानसून का लुत्फ उठाने सैलानी इन क्षेत्रों में पहूंच रहे है।जबकि मानसून के दौरान पहाड़ियों से मलवा गिरने से सड़कों पर वाहन चलाते समय खतरा बना रहता है जिसके चलते लोग काफी कम संख्या में पहाड़ो का रुख करते है।लेकिन बीते दो सप्ताह से बारिश पर लगे विराम के बाद दिल्ली,पंजाब व यूपी से पर्यटक नैनीताल पहूंच रहे है।जिससे होटल कारोबारियों सहित पर्यटन पर आधारित टैक्सी चालक,नाव चालक,गाइड व छोटे दुकानदारो की आमदनी सहित सरकारी राजस्व में भी बढ़ोतरी हो रही है।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी मेला:ठेकदार का मानवीय चेहरा देख दुकानदार हुए भावुक:देखे वीडियो

रविवार को भी नैनीताल में सैलानियों की आमद अच्छी खासी देखने को मिली।वही सुबह से पूरे नगर में कोहरा छाया रहा।विश्वविख्यात नैनीझील के ऊपर छाए कोहरे से झील की सुंदरता भी अपनी चरम सीमा पर पहूंच चुकी थी।इस दौरान पर्यटकों ने कोहरे के बीच झील में नौकायन का लुत्फ उठाया।

To Top

You cannot copy content of this page