आज मिनी स्टेडियम बेतालघाट में फाइनल मैच भवाली व बेतालघाट के मध्य खेला गया जिसमे भवाली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की जिसमें भवाली ने 12 ओवर में 157 रन बनाए जिसमें बेतालघाट ने बल्लेबाजी करते हुए 35 रन से भवाली ने ट्रॉफी अपने नाम किया जिसमें मुख्य अतिथि जिला मंत्री युवा मोर्चा तारा सिंह भण्डारी व जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्या ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व धनराशि प्रदान करी मेन ऑफ द सीरीज चंदन बिष्ट के नाम रहा जिसमे फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका जगत बिष्ट व मुकेश गोस्वामी रहे वही आयोजक टीम देवेंद्र पडियार रवि कुमार विवेक कुमार मोहित पंत कूमेर जलाल कॉमेंट्री में गोपाल जलाल ने मैच को रोमांचक बनाया फाइनल मैच में काफी देखने वालों की काफी भीड़ रही
बेतालघाट में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भवाली ने किया ट्रॉफी पर कब्जा
By
Posted on