राजनीति

कांग्रेस में संगठन नाम की नही है कोई चीज: काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा


नैनीताल। सितारगंज से लगातार दूसरी बार के विधायक सौरव बहुगुणा को धामी सरकार में पशुपालन,दुग्ध विकास,मत्स्य पालन,गन्ना विकास,चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास व सेवायोजन विभाग सौपे गए है। देहरादून सचिवालय में पहली कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद मंगलवार को काबीना मंत्री सौरव बहुगुणा नैनीताल पहुंचे,इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व नैनीताल क्लब में नैनीताल विधानसभा की विधायक सरिता आर्य के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी व फूलमालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
काबिना मंत्री शौरभ बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नही है।जबकि भाजपा कार्यकर्ता व संगठन वाली पार्टी है उंन्होने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में एक बार प्रदेश में नए आयाम स्थापित होंगे,उंन्होने कहा कि पर्वतोय प्रदेश का विकास होगा मेरा मकसद है मेरे पास जो विभाग है उनके जरिए में रोजगार के अवसर पैदा करने की कोशिश करूंगा जिससे पलायन पर रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  इंसानियत की मिसाल नंदा देवी महोत्सव:डोला भृमण में मुस्लिम भाइयों ने भी की सेवा

इस दौरान नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट,दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा,जीवंती भट्ट,रीना मेहरा,भावना मेहरा,गजाला कमाल,मोहन नेगी,भगवत रावत,तुशी साह,कलावती असवाल,मोहित साह,अतुल पाल,मोहित रौतेला,गोपाल बिष्ट,भूपेंद्र बिष्ट,प्रगति जैन,मीनू,हेमलता,विश्वकेतु,हरीश भट्ट,रोहित भाटिया,अरुण कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page