खेल समाचार

शतरंज प्रतियोगिता में श्रेयांशू साहू व प्रत्युष फुलारा ने किया प्रथम स्थान हासिल,स्कूल ट्रॉफी पर बीएलएम एकेडमी हल्द्वानी का कब्जा

नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित 10वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 13 ओपन और अंडर 18 वर्ग में स्विस लीग पद्धति 6 राउंड में मुकाबले खेले गए।प्रतियोगिता में प्रदेश से 192 प्रतिभागियों ने भाग लिया।अंडर 13 वर्ग में श्रेयांशू साहू ने 6 अंक बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।भव्य अरोड़ा दूसरे, व दर्शील सुटेरी तीसरे स्थान पर रहे।आगे पढ़े

अंडर 18 ओपन में प्रत्युष फुलारा ने 6अंको से प्रथम, सौम्या पटियाल दूसरे, दिव्याश क्वात्रा तीसरे, स्थान पर रहे।अंडर 18 गर्ल्स में इशिका प्रथम,अनुष्का दूसरे, दिविषा पांडे तीसरे स्थान पर रही।अंडर 15 में इंदू शेखर प्रथम,इशांत भट्ट दूसरे व वैभग आगरी तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 13 गर्ल्स में जानवी शाह प्रथम,नविका डालाकोटी दूसरे व दिव्यांशी पोखरिया तीसरे स्थान पर रही।अंडर 11 में अथर्व प्रथम,दिव्यांश मटियाली दूसरे व निकुंज बचखेती तीसरे स्थान पर रहे।अंडर 9 वर्ग में शिखर प्रथम,दक्ष रावत दूसरे व समर्थ एस चंद्रा तीसरे स्थान पर रहे।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  बारापत्थर पंगुट मार्ग में सड़क पर आया भारी बोल्डर बड़ा हादसा टला

इसके अलावा 16 खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। स्कूल ट्रॉफी में इस वर्ष बीएलएम एकेडमी हल्द्वानी 20 अंक से विजेता रही।शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा 19.5अंक के साथ दूसरे स्थान,क्वींस एसआर सेकेंडरी हल्द्वानी 18.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।आगे पढ़ें

आर्बिटर की भूमिका शेर सिंह बिष्ट, दिव्यांशु तिवारी,मोहमद जुबेर सिद्धिकी,वसीम,राजेंद्र राणा,धीरू बिष्ट,ललित लमकोटि,अमित कुमार ने निभाई।संचालन संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने किया।इस दौरान प्रमोद कुमार पांडेय,आंचल पंत,हितेश शाह,मनोज बिष्ट गुड्डू,सुमित खन्ना,नरेंद्र लम्बा,जितेंद्र साह, मजेके शर्मा,विकास मरदान,अनिल कुमार आदि  मौजूद रहें।

To Top

You cannot copy content of this page