कुमाऊँ

बोर्ड बैठक में पालिका की आय में बढ़ोतरी वाले सभी प्रस्ताव पास। व्यवसायिक रूप से चलने वाली साइकिल के लिए एक हजार तथा बाइक के लिए 1200 सौ देना होगा शुल्क

नैनीताल। मंगलवार को नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से 15 प्रस्ताव रखे गए थे जिसमें से एक निरस्त कर दिया गया तथा एक विचाराधीन रखा गया जबकि बाकी सभी सर्वसम्मति से पास किए गए। इस दौरान पालिका की आई में बढ़ोतरी वाले सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए।

बैठक की शुरुआत करते हुए अध्यक्ष सचिन नेगी ने सभी सभासदों व अधिशासी अधिकारी का स्वागत कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी और प्रस्ताव को सभासदों के समक्ष रखा। जिसमें सर्वप्रथम नगर में पालतू कुत्तों के लाइसेंस शुल्क को 100 रुपए से बढ़ाकर 500 कर दिया गया। तथा नगर में व्यवसायिक रूप से चलने वाली साइकिल के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है। जिसमें एक हजार रुपए सालाना शुल्क रखा गया है। तथा व्यवसायिक रूप से चलने वाली मोटरसाइकिल के लिए भी अब लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है जिसके लिए 1200 रुपए सालाना शुल्क रखा गया है। वही दाखिल खारिज शुल्क में वृद्धि के प्रस्ताव को पास किया गया तथा लेक ब्रिज प्रवेश शुल्क में भी नए वित्तीय वर्ष से बढ़ोतरी की जाएगी।वही नगर पालिका के आवासों का तीन हजार रुपए प्रतिमाह किराया तथा 5 साल में 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। वही घोड़ा स्टैंड स्थित पार्क को महिला स्वयं सहायता समूह को हाट बाजार लगाने के लिए निशुल्क दिया जाएगा। वही दस हजार रुपए शुल्क लेकर तल्लीताल प्राइमरी स्कूल के फील्ड को शादी विवाह आदि कार्यक्रमों के आयोजन के लिए दिया जाएगा।वही नारायण नगर में कूड़ा निस्तारण प्लांट को कही और स्थांतरित करने के प्रस्ताव को विचाराधीन रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान

इस दौरान ईओ आलोक उनियाल,ईओ पूजा चंद्रा, सभासद मोहन नेगी, गजाला कमाल,निर्मला चंद्रा,रेखा आर्य,सपना बिष्ट,दया सुयाल,भगवत रावत,सागर आर्य, राजू टांक, दीपक बर्गली, मनोज जगाती, मनोज जोशी, राहुल पुजारी, सुरेश चंद्रा,प्रेमा अधिकारी,शिवराज नेगी,हिमांशु चंद्रा आदि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page