कुमाऊँ

गर्मियों का सीजन शुरू होते ही सरोवर नगरी में बढ़ने लगी सैलानियो की तादात

नैनीताल। गर्मियों के सीजन शुरू हो चुका है ,जिसके चकते शहरों में बढ़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए देश विदेश से से सैलानी नैनीताल,मुक्तेशर रामगढ़ पहूंचे हुए थे,जिसके चलते सभी होटल रिजॉर्ट पैक हो चुके थे।जिससे होटल कारोबारी,पंत पार्क फड़ बाजार,भोटिया मार्किट,बड़ा बाजार गाइड,वोट चालक,टैक्सी संचालकों सहित स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर भी लंबे समय बाद रौनक देखने को मिली।आगे पढ़ें……

रविवार को भी नगर में सैलानियो की काफी चहल पहल देखने को मिली इस दौरान पर्यटको ने विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन बारापत्थर पत्थर में घुड़सवारी तथा रोपवे के जरिये स्नोव्यू का आनंद लिया तो वही हिमालय दर्शन,सरियाताल,केप गार्डन, नयना पिक लवर्स पॉइंट आदि पर्यटन स्थलों से नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया। हालांकि शनिवार के मुताबिक रविवार को नगर में पर्यटको की काफी कम संख्या देखने को मिली। जिसके चलते मॉल रोड भी दिन भर खाली पड़ी रही हालांकि डीएसए पार्किंग दोपहर तक फूल हो चुकी थी।होटल कारोबारियों व पार्किंग संचालकों के कहना था कि नगर में पार्किंग खाली होने के वावजूद प्रशासन नैनीताल तक सैलानियों को पहुंचने नहीं दे रहा है। जिसके चलते काफी कम संख्या में ही लोग नैनीताल तक पहुंच पा रहे हैं। कहा कि अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो आने वाले महीनों में सैलानी नैनीताल के बजाय मुक्तेश्वर रामगढ़ रानीखेत की ओर रुख करने लगेंगे जिसके चलते नगर के पर्यटन पर आधारित व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।आगे पढ़े……

बादलों के बीच कम हुआ गर्मी का अहसास।तेज धूप के चलते बीते दो सप्ताह से दोपहर बाद नगर में गर्मी का एहसास बढ़ने लगा था।लेकिन रविवार को सुबह से ही नगर में बादलों के चलते धूप छांव का खेल चलता रहा।जिससे गर्मी का अहसास काफी कक महसूस किया गया।बता दे की नैनीताल में पूरे वर्ष सुबह-शाम को हल्के गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ता है। मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार नगर में रविवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक
नैनीताल पंत पार्क में चहलकदमी करते सैलानी

To Top

You cannot copy content of this page