नैनीताल। डीएसबी परिसर के एएन सिंह हॉल में शुक्रवार को छात्र संघ के पदाधिकारियों ने तीन दिवसीय आरंभ 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्रों ने लोकसंस्कृति व रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी।शुक्रवार को आरंभ कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश,कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत,विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,अति विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डॉ.महेंद्र पाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।तथा छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट सहित छात्र संघ पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ की जिसके बाद छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए खचाखच भरे एएन सिंह हॉल में बैठे छात्र-छात्राओं को भी झूमने पर मजबूर कर दिया इस दौरान छात्राओं ने कुमाऊनी गीतों पर नृत्य किया तो वही पंजाबी नृत्य भांगड़ा पर भी सुंदर प्रस्तुति दी। इसके बाद देर रात स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।आगे पढ़ें….
मुख्य अतिथि विधायक सुमित ह्रदयेश ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप लोगो के जोश को देखकर मुझे भी अपना छात्र जीवन याद आ गया।कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी जरूरी है।और समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए जिससे युवाओं की प्रतिभा सामने आती है,और फिर उनके से कई युवा अपनी प्रतिभा के जरिये देश व प्रदेश का नाम रोशम करते है।