कुमाऊँ

बलियानाला ट्रीटमेंट मामले में विधायक सरिता ने फिर दिया करारा जवाब।

नैनीताल। विधायक सरिता आर्य ने बलियानाला संघर्ष समिति की ओर से राज्य स्थापना दिवस समारोह में दिए बयान को लेकर पत्र पर फिर से पलटवार किया है। उन्होंने दोहराया कि बलियानाला ट्रीटमेंट के लिए हर सरकार ने बजट दिया था लेकिन ठेकेदारों ने गुणवत्तापूर्ण काम नहीं किया। उन्होंने किसी ठेकेदार का नाम नहीं लिया लेकिन उन ठेकेदारों को जरूर अंतरात्मा में झांकना चाहिए, जो ट्रीटमेंट में खराब काम कर बेवज़ह उन्हें निशाना बना रहे हैं। उनके लिए  कृष्णापुर की जनता देवतुल्य है, बलियानला ट्रीटमेंट को लेकर मुख्यमंत्री व वह खुद गंभीर हैं। ट्रीटमेंट कार्य होगा। जो लोग अब सवाल उठा रहे हैं, उन्होंने जब खराब ट्रीटमेंट काम हो रहा था तब मॉनिटरिंग के बजाय निजी  हित को देखते हुए चुप्पी साधे रहे। विधायक ने कहा कि क्षेत्रवासियों को भी जानकारी है कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में ट्रीटमेंट कार्य में किसने पैसा बनाया।  विधायक ने कहा कि भविष्य में ट्रीटमेंट कार्य की सख्त मॉनिटरिंग की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि काम गुणवत्तापूर्ण हो और समस्या का स्थाई निदान हो।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page