राजनीति

विधानसभा सत्र में विधायक सरिता ने बेतालघाट व गरमपानी की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उठाये सवाल

गैरसैण में आयोजित विधानसभा के द्वितीय सत्र में गुरुवार को नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने प्रश्नकाल के दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से सवाल पूछते हुए कहा कि नैनीताल जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने के साथ ही अस्पताल में ऑपरेटर रेडियोलॉजिस्ट स्वक्षक एवं नेत्र सहायक की नियुक्ति कब तक की जाएगी। जबाब में बताया गया की अस्पताल में स्वीकृत तीन पदों के सापेक्ष दो स्वक्षक कार्यरत है। जबकि सुरेन्द्र सिंह गंगवार को नेत्र सहायक के पद पर तैनात किया गया है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में सप्ताह में दो  दिन रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था की गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page