शिक्षा

सेंट जोंस स्कूल के 35वें वार्षिकोत्सव में बच्चो ने कुमाउनी गीतों पर नृत्य से बांधा समा

नैनीताल। रविवार को नगर के मल्लीताल स्थित सेंट जोंस स्कूल में 35वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।तथा नाटकों का मंचन भी किया गया।आगे पढ़ें….

बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।जिसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा गणेश वंदना, बार्बी सॉन्ग,नंदा राजजात यात्रा का सुंदर मंचन,हे मिककी अंग्रेजी गीत,हवा हवाई,लोवर नर्सरी पोयम,डिस्को डांस,पंजाबी गीत,बुमरो-बुमरो हिंदी गीतों सहित तेरी ढाई हाथ धमेली आदि कुमाउंनी गीतों पर सुंदर नृत्य कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया,तो ओ री चिरय्या गीत पर लोगो की आंखे नम भी हो गयी। वही सोसल मिडीया के उपयोग व सर्जिकल स्ट्राइक तथा चंद्रयान पर सुंदर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  गुमशुदा आरती बिष्ट को ढूंढने में करें मदद

स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता रावत ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्कूल में वर्ष भर विभन्न कार्यक्रमो सहित अध्यापकों द्वारा बच्चो का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।इस दौरान स्कूल प्रबंधक राहुल थॉमस,पूर्व ऊर्जा मंत्री शांति मेहरा,भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,बिमला अधिकारी,कविता साह,गीता साह,मनोज बिष्ट गुड्डू,युवराज बिष्ट,अरविंद पडियार,शरद साह,मोहित सह,नेहा साह,विक्रम रावत,दिव्या साह,ज्योति ढोढ़ीयाल,कविता रावत,सोनू बिष्ट,दया बिष्ट,,त्रिभुवन फ़र्त्याल,गिरीश सनवाल,अशोक साह,पुष्पा कार्की
आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page