कुमाऊँ

तल्लीताल में छाया कोहरा,मल्लीताल में खिली हल्की धूप,तापमान पहुंचा तीन डिग्री तक

नैनीताल। नगर में कड़ाके की ठंड पढ़ना शुरू हो गई है मंगलवार को नगर में कोहरा छाए रहने से कड़ाके की ठंड पड़ी वहीं जहां जोली कोट, बल्दियाखान, नैना गांव, रूसी गांव पटवाडांगर और नैनीताल नगर के तल्लीताल तक कोहरा छाया। वही मल्लीताल में धूप खिली रही।आगे पढ़ें

सुबह  शाम ठंड के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा  है। तल्लीताल क्षेत्र में जहां कोहरा छाया रहा तो वहीं मल्लीताल में हल्की धूप खिलने से मौसम खुला रहा तल्लीताल क्षेत्र में घना कोहरा छाने से राहगीरों को चलने में दिक्कतें हुई। नैनी झील के पास पास भी घना कोहरा उड़ता रहा। दोपहर  बजे मल्लीताल क्षेत्र में धूप खिली रही। वही हनुमानगढ़ क्षेत्र से ज्योलीकोट तक सड़क पर घना कोहरा छाने से आने जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहिया बहुत दोपहिया वाहनों को दिन के समय भी गाड़ियों की लाइट जला कर वाहन चलाने पड़े। आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  मातृशक्ति का स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम योगदान:ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी संजय पंवार के मुताबिक अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री रहा

To Top

You cannot copy content of this page