क्राइम

सुयालबाड़ी-ढोकाने-नथुआखान मोटर मार्ग में 120 टीन अवैध लिसे के साथ एक गिरफ्तार

गरमपानी: क्वारब पुलिस ने कोश्याकुटौली तहसील अंतर्गत सुयालबाड़ी ढोकाने नथुआखान मोटर मार्ग पर 120 टीन अवैध लीसे के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध लीसे की कीमत अनुमानित 80 हजार रुपये से ज्यादा आंकी है।जानकारी के अनुसार क्वारब चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुयालबाडी़ ढोकाने नथुआखान मोटर मार्ग पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान ढोकाने की ओर से आ रहे पिकअप वाहन यूके 04सीए 1866 को रोका गया। पुलिस को देख चालक पंगराडी, मुक्तेश्वर निवासी हरेंद्र सिंह घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन में लीसे के करीब 120 टीन बरामद हुए। चालक लीसे से संबंधित कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सका। पुलिस ने अवैध लीसे को कब्जे में ले कर वाहन को सीज करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्या के अनुसार अवैध लीसे की अनुमानित लागत लगभग 80 हजार रुपये से अधिक है। चालक के खिलाफ भवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान आंनद राणा, महेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की कार घुसी दुकान के भीतर
To Top

You cannot copy content of this page