नैनीताल। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शार्दूल नेगी ने कहा कि कुमाउं छात्रसंघ चुनाव में देरी को लेकर बीते तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को उनका पूरा समर्थन है।कहा की सरकार ना तो छात्र संघ चुनाव करा पा रही है, ना ही निकाय चुनाव और उपचुनाव।कहा कि भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है।क्या इसकी जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री लेंगे।कहा कि जब मंत्री विश्वविद्यालय प्रशासन की नहीं सुन रहे तो आम छात्र की समस्या की सुध कौन लेगा।कहा कि एनएसयूआई शिक्षा मंत्री के खिलाफ़ अपना विरोध दर्ज करती है, और उनके इस्तीफ़े की माँग करती है।कहा कि धरने में पहले दिन से ही एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी शामिल है। कहा कि अगर जल्द छात्र हितों मे निर्णय नहीं आया तो नैनीताल एनएसयूआई जिला और प्रदेश स्तरीय आंदोलन कुमाऊँ विश्वविद्यालय परिसर मे शुरू करेगी।
भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शार्दूल नेगी ने शिक्षा मंत्री पर साधा निशाना
By
Posted on