चुनाव

रामगढ़ व धारी ब्लॉक में निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी को मिला लोगों का समर्थन

नेता नहीं बेटा बन कर आया हूं जनता के बीच


विधानसभा रामगढ़ ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह नेगी  14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भीमताल विद्यानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है और इसके लिए वे लंबे समय से भीमताल विधानसभा के गांव-गांव में घूमकर लोगो से मिल रहे है, और उनकी समस्याओ का अपने स्तर से निस्तारण भी कर रहे है। जिसके चलते अब भीमताल विधानसभा में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

आज ब्लॉक धारी में ग्राम सभा अकसोड़ा,बुरांशी, धानाचूली, पदमपुरी, सरना(रूद्रासानी), कसियालेख तथा रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम सभा नथुवाखान, म्यौड़ा(रीठा), सतबुंगा(दुत्कानेधार), मल्लारामगढ़, डाकबंगला, तल्ला रामगढ़ जनसंपर्क अभियान चलाया इस दौरान उनको ग्रामीणों का भारी संख्या में समर्थन भी मिला तथा लाखन नेगी ने ग्रामीणों से कहा कि विनीता नहीं बल्कि बेटा बनकर चुनाव लड़ रहे है।

To Top

You cannot copy content of this page