नैनीताल। भाजपा की नई सरकार का गठन होने के बाद देहरादून सचिवालय में विधानसभा सत्र चल रहा है कांग्रेस इस बार शुरू से ही आक्रामक दिखाई दे रही है। सचिवालय में भी हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत द्वारा महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया है।
गुरुवार को नगर के तल्लीताल क्षेत्र में नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई के विरोध में सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार मुर्दाबाद विकास विरोधी केंद्र व भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
वही कैलाश अधिकारी में बताया कि सरकार बनते ही महंगाई में बढ़ोतरी होनी शुरू हो चुकी है, खाद्य पदार्थों सहित पेट्रोल डीजल के दामों में फिर से एक बार बढ़ोतरी होने लगी है। उन्होंने कहा कि आज सांकेतिक रूप से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया है अगर भविष्य में जल्द से जल्द महंगाई कम नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
इस दौरान पप्पू कर्नाटक, संयुक्त सचिव बंटू आर्य, जुनेद, राजेंद्र आर्य, पंकज अधिकारी, संजय रावत, सतीश चंद आर्य, दीपक टम्टा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
नैनीताल महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला
By
Posted on