नैनीताल/भवाली। उत्तराखंड आम आदमी पार्टी संगठन सचिव हेम आर्य ने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है।उन्होंने कहा भाजपा सरकार में लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता का जीना दूभर हो चुका है।वही बेरोजगारी का आलम यह है कि युवा सडको पर उतर रहे है।लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नही रेंग रही है।जबकि चुनाव के दौरान भाजपा ने लोगो से जमकर वादे किए थे।और सत्ता पाने के बाद सभी वादों को भूल गयी है।आर्य ने कहा कि टमाटर 120 रूपये किलो अदरक 320 रूपये किलो लहसुन 200 रूपये किलो ब्रोकली 350 रुपये किलो फूल गोभी 100 रुपया किलो हरी मिर्च 120 रुपये किलो सरसों का तेल दो सौ रुपये लीटर गैस सिलेंडर 1200 रूपये में मिल रहा है।ऐसे में गरीब तबके के लोगो की जीना दूभर हो चुका है।कहा कि प्रदेश में दोनों ही पार्टियों ने जनता के साथ धोखा किया है। ऐसे में अब प्रेदश की जनता आम आदमी पार्टी पर उम्मीद लगाए बैठी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
