स्वास्थ्य

ओखलकांडा में बदहाल स्वास्थ्य ब्यवस्था प्रसव के दौरान महिला की मौत ग्रामीणों में आक्रोश

नैनीताल। बीते दिनों ओखलकांडा के ग्राम डालकन्या  में हुई प्रसव पीड़िता और नवजात की मौत की जांच एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने को लेकर गुरूवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य निदेशक स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।

हरीश पनेरू की विकासखंड ओखलकांडा  के ग्राम डालकन्या में निवासी ललित बुगियाल की पत्नी गर्भवती थी, जिसका ईलाज के आभाव में बीती 29 नवंबर को वहां पर मौजूद पीएचसी में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की ही मौत हो गई।कहा कि पीड़ित ललित बुगियाल जो स्वयं दिव्यांग है, जिनका एसटीएच में इलाज चल रहा है,जो  आर्थिक रूप से कमजोर है। जिस पर उन्होंने पीड़ित  परिवार को पांच लाख  की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने व डालकन्या में मौजूद स्वास्थ्य केन्द्र की स्वास्थ्य  व्यवस्था में तुरंत सुधार करवाने की मांग की है, कहा  यदि जल्द ही अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया जाता है तो सभी आंदोलन को बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की कार घुसी दुकान के भीतर

उन्होंने बताया की अस्पताल में  स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी हैं,जिससे 15 से 20  ग्रामों की जनता जूझ रही हैं, जिसपर उन्होंने ग्रामीणों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने की  मांग की हैं।

इस दौरान मोहन सिंह चौहान अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान संयुक्त संघर्ष समिति, मदन गोनिया,  ईश्वर दत्त परगाई ,हरेंद्र बिष्ट, जगदीश मेहता, दीपक मेवाड़ी व सूरज रावत मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page