कुमाऊँ

अडानी ग्रुप मामले को लेकर नैनीताल में कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

नैनीताल।उद्योगपति गौतम अडानी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी विवादों के घेरे में हैं,जिसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

सोमवार को नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मल्लीताल स्टेट बैंक के गेट पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ अडानी गुप की जांच करो,एलआईसी का दुरुपयोग बंद करो,केंद्र सरकार मुर्दाबाद, निवेशकों का पैसा वापस करो आदि नारेबाजी की गईनगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने बताया कि मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है,एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश के खिलाफ जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।

यह भी पढ़ें 👉  मातृशक्ति का स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम योगदान:ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट

इस दौरान पीसीसी सदस्य गोपाल बिष्ट,सभासद सपना बिष्ट,पीके शर्मा,मुकेश जोशी मंटू,कुंदन बिष्ट,कैलाश अधिकारी,धर्मेश चंद्रा, बंटू आर्य,ललित बोरा,कमल जोशी,विनोद परिहार,सुनीता,राजेंद्र ब्यास,सचिन कुमार,मनीष,धर्मा चंदोला आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page