कुमाऊँ

नैनीताल में अब नही होगा कही भी अंधेरा,पालिका ने मंगा ली है चार सौ लाइटें

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में साल भर सैलानियो की भीड़ रहती है ऐसे में बीते कई समय से नगर में कई स्थानों पर लाइट नही होने से रात को अंधेरा छाया रहता था।जिसके चलते स्थानीय लोगो सहित पर्यटको को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।जिसको लेकर अब पालिका ने अंधेरे को दूर करने के लिए करीब चार सौ लाइट मंगाई है।जिससे नगर के प्रमुख स्थानों सहित वार्डो में जहां-जहां लाइट की आवश्यकता है वहा पर लाइट लगाई जाएंगी।आगे पढ़ें…

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक

अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि सभासदों की मांग व नगर में कई स्थानों पर लाइट की मांग को देखते हुए चार सौ लाइट का ऑर्डर दे दिया गया अभी फिलहाल नगर में कई स्थानों पर करीब 100 खंबो पर लाइट लगाई जानी है।और अगर फिर भी जरूरत पड़ी तो और लाइटों की ब्यवस्था की जाएगी।

To Top

You cannot copy content of this page