कुमाऊँ

नैनीताल में झमाझम बारिश व ओलावृष्टि से ठंड में बढ़ोतरी,जलवायु परिवर्तन अप्रैल माह में बारिश व ओलावृष्टि

नैनीताल। लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के चलते सरोवर नगरी नैनीताल में बीते एक सप्ताह से हर रोज रुक रुक कर हो रही बारिश से ठंड में बढ़ोतरी होने लगी है।रविवार को भी नगर में सुबह से ही शाम तक झमाझम बारिश हो रुक रुक कर ओलावृष्टि का दौर चलता रहा जिसे अचानक ठंड में काफी बढ़ोतरी हो गई जिसके चलते एक बार फिर से लोगों को सुबह से ही गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। वीकेंड होने के चलते नैनीताल में काफी संख्या में देश विदेश से सैलानी पहुंचे हुए थे इस दौरान सैलानियों ने रंग बिरंगी छतरियों के सहारे नैनीताल की सुंदरता का लुफ्त उठाया। तथा पर्यटको ने विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन किया तो वही पंत पार्क,भोटिया मार्किट,मॉल रोड व बड़ा बाजार से खरीदारी भी की।और रोपवे के जरिये स्नो व्यू तथा हिमालय दर्शन से नगर की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया।हालांकि मौसम खराब होने से लोग हिमालय के दर्शन नही कर पाए।आगे पढ़ें…..

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी

जलवायु परिवर्तन अप्रैल माह में बारिश व ओलावृष्टि भविष्य के लिए नही अच्छे संकेत…..बता दे कि शहरों में उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए भारी संख्या में सैलानी नैनीताल पहूंच रहे है ऐसे में उनको यहां पर बारिश का आनंद लेने का मौका मिल रहा है।हालांकि अप्रैल से जून तक नगर में भी सुबह शाम को छोड़कर दिन में हल्की गर्मी का अहसास रहता है लेकीज इस बार जलवायु परिवर्तन के चलते अप्रैल माह से ही हो रही बारिश व ओलावृष्टि से ठंड का दिनभर ठंड का असर होने लगा है।मौसम के जानकारों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के चलते ऋतुएं भी धीरे-धीरे आगे खिसक रही है।हालांकि बारिश व ओलावृष्टि नैनीझील व प्राकृतिक जल स्रोतों को रिचार्ज करने के लिए वरदान साबित हो रही है तो वही मौसम में बदलाव भविष्य के लिए अच्छे संकेत नही है।

To Top

You cannot copy content of this page