नैनीताल। बीते एक सप्ताह से सरोवर नगरी का मौसम एकदम साफ हो चुका था दिन भर गुनगुनी धूप के बाद रात को हल्की ठंड का अहसास हो रहा था।लेकिन सोमवार दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट बदल ली और शाम होते होते बादलों की तेज गर्जना के साथ जमकर बारिश व ओलावृष्टि हुई।जिससे बाजारों में घूम रहे लोगो सहित देश के अलग अलग राज्यो से आये सैलानियो को फजीहत उठानी पड़ी।हालांकि इस दौरान सैलानियो ने बारिश व ओलावृष्टि का आनंद भी लिया।आगे पढ़ें….
बता दे कि शहरों में बढ़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए हर रोज हजारो की संख्या में सैलानी सरोवर नगरी नैनीताल पहूंच रहे है।वही अब शहरों स्कूलों में गर्मियों के अवकाश घोषित होने वाले है जिसके बाद जून अंत तक नैनीताल में पर्यटको की काफी भीड़ बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है।जिसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली है।