कुमाऊँ

नैनीताल में दूध पीती बच्ची को लेकर सड़क के बीचो-बीच लेट गया दिल्ली का पर्यटक


बीते दो दिनों से अवकाश के चलते नैनीताल सैलानियों से खचाखच भरा हुआ है होटलों में कमरे खाली नहीं है। वही सड़कों में भी गाड़ियों का जाम लगा हुआ है ऐसे में आज दोपहर को अचानक मॉल रोड में एक पर्यटक अपनी दूध पीती बच्ची को लेकर सड़क के बीचो-बीच लेट गया।
दो पाल दोपहर नगर के मॉल रोड में अचानक से दिल्ली का एक पर्यटक अपने दूध पीती बच्ची को लेकर सड़क के बीचो-बीच लेट गया जिससे काफी देर तक जाम लगा रहा है सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल सैलानी को सड़क के बीचो-बीच से हटाया वही पर्यटक ने बताया कि वे लोग बीते दो दिनों से नगर में रुके हुए हैं। और होटल वाले ने उनकी गाड़ी को सड़क किनारे लगा दी थी, जिस पर पुलिस द्वारा नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगाने पर उनकी गाड़ी पर जैमर लगा दिया गया, तथा उंन्होने पुलिस पर बदतमीजी का आरोप भी लगाया जिससे खफा होकर वे सड़क के बीचो बीच अपनी दूध पीती बच्ची को लेकर लेट गए, हालांकि बाद में पुलिस ने मामले को सुलझा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ किशोर जोशी  विधानसभा अध्यक्ष के हाथों सम्मानित
To Top

You cannot copy content of this page