नैनीताल। ईद और वीकेंड के चलते सरोवर नगरी नैनीताल में सैलानियो की तादात काफी बढ़ चुकी है।ऐसे में पुलिस द्वारा रूसी बाईपास व नारायण नगर पर ही गाडियो को पार्क कर वहा से शटल के माध्यम से लोगो को नैनीताल भेजा जा रहा है।लेकिन वही नगर के पार्किंग संचालको का आरोप था कि पार्किंग खाली होने के वावजूद गाडियो को नगर में नही आने दिया गया जिससे उनको नुकसान उठाना पड़ा।तो यही होटल कारोबारियों ने कहा कहा कि जिन होटल के पास पार्किंग थी उनको भी शहर में नही घुसने दिया गया।जिससे अधिकांश लोग नैनीताल के बजाय रामगढ़ मुक्तेश्वर को चले गए।जिसके चलते उम्मीद के मुताबिक कम पर्यटक नैनीताल पहूंचे।आगे पढ़ें….
ईद के बाद रविवार को भी नगर में पर्यटको की काफी संख्या देखने को मिली इस दौरान पर्यटको ने विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन बारापत्थर पत्थर में घुड़सवारी तथा रोपवे के जरिये स्नोव्यू का आनंद लिया तो वही हिमालय दर्शन,सरियाताल,केप गार्डन, नयना पिक लवर्स पॉइंट आदि पर्यटन स्थलों से नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया। हालांकि रविवार को भी रूसी बाईपास पर ही गाडियो को रोके जाने से सैलानी नैनीताल के बजाय रामगढ़,मुक्तेशर,भीमताल सातताल की ओर चले गए।जिसके चलते नगर में दिन भर सड़के खाली पड़ी रही।आगे पढ़ें….
दिग्विजय सिंह बिष्ट अध्यक्ष होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन नैनीताल। प्रशासन द्वारा बेवजह रूसी बाईपास पर गाड़ियों को रोक दिया गया जबकि नगर में कई पार्किंगे खाली पड़ी रही। पार्किंग वाले होटलों के लोगो को भी नही आने दिया गया।वही अच्छी शटल सेवा भी उपलब्ध नही होने से अधिकांश सैलानी नैनीताल के बजाय भीमताल रामगढ़ मुक्तेश्वर की ओर चले गया। अगर प्रशासन का आगे भी यही रवैया रहा तो सैलानी नैनीताल आना छोड़ देंगे जिससे न केवल स्थानीय व्यापारियों बल्कि पर्यटन विभाग के राजस्व में भी घाटा होगा।