नैनीताल।दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक आयोजित जी-20 सम्मेलन के अवकाश के चलते सरोवर नगरी में सैलानियों की आमद काफी बढ़ चुकी है।दिल्ली की उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए शुक्रवार से ही दिल्ली के लोग नैनीताल के साथ-साथ भीमताल सातताल व मुक्तेशऱ की वादियों में पहूंचने लगे थे।जिसके चलते नगर के लगभग सभी होटल पैक हो चुके थे।आगे पढ़ें…..
शनिवार को भी नगर में पर्यटकों का तांता लगा रहा,सुबह से हुई रिमझिम बारिश व धूप छांव के खेल के बीच सैलानियों ने नैनीताल की पहचान नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठाया तो वही मॉल रोड, बड़ा बाजार,भोटिया मार्किट व पंत पार्क फड़ बाजार से जमकर खरीदारी की तो सरियताल,केप गार्डन, हिमालय दर्शन,स्नो ब्यू आदि पर्यटको क्षेत्रो से नगर की प्राकृतिक सुंदरता को अपने कैमरों मैं कैद किया। काफी समय बाद सैलानियों की बढ़ती संख्या से होटल व्यवसाई,टैक्सी चालक नाव चालक, गाइड,व अन्य दुकानदारों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली।मौसम विज्ञान केंद्र जीआईसी के अनुसार शनिवार को नगर में अधिकतम तापमान 17 डिग्री तो न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।