नैनीताल। नैनीताल में विभिन्न स्थानों पर हो रही सीवर ओवर फ्लो को लेकर सामाजिक संस्था आज़ाद मंच ने स्थायी लोक अदालत की शरण ली है,
आज़ाद मंच के संस्थापक व अधिवक्ता मो. खुर्शीद हुसैन (आज़ाद ) ने बताया कि नैनीताल में जगह -जगह सीवर ओवर फ्लो समस्या से वे त्रस्त हो गये थे, बार बार विभाग को समस्या बताने के बावजूद भी विभाग द्वारा टाल मटोली का रवैया अपनाया गया और निरंतर सीवर झील में समा रही थी, नैनीताल में सुखाताल, मेट्रोपोल आउटहाउस, डीवीएम पब्लिक स्कूल के पास, बीडी पांडे अस्पताल के पीछे, फांसी गधेरे के पास, रज़ा क्लब स्कूल के सामने आदि स्थानों के अलावा भी कई जगह ऐसी है, जहाँ सीवर ओवर फ्लो होकर झील में जा रही है और शहर में गंदगी व बदबू से नगरवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, उनका कहना है कि उन्हें मजबूरन कोर्ट का सहारा लेना पड़ा ताकि प्रत्येक दिन की समस्या का स्थायी निस्तारण हो सके |
नैनीताल में सीवर ओवर फ्लो को लेकर आज़ाद मंच गया स्थायी लोक अदालत की शरण मे
By
Posted on