स्वास्थ्य

नैनीताल में कोविड के नियमों का नही हो रहा पालन।


नैनीताल। नैनीताल में बीते दिनों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। बीते सप्ताह स्थानीय तो इस सप्ताह तीन पर्यटकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। लेकिन इन दिनों एक बार फिर प्रशासन ने कोविड को लेकर ढील दे दी है। जिसके चलते पर्यटक व स्थानीय खुले आम बिना मास्क के घूम रहे हैं। जो कोरोना को आमंत्रण दे रहे हैं।
नववर्ष के दौरान हजारों की तादाद में पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे। लेकिन प्रशासन व पुलिस की ढिलाई के चलते नगर में अक्सर लोगों को कोविड के नियमो का उल्लंघन करते हुए देखा गया। जिसके चलते शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से मंडराता नज़र आ रहा है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि लोग बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों में घूमकर कोरोना संक्रमण को निमंत्रण दे रहे हैं। कहा कि लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी सुरक्षा अपने हाथ से करें।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक
To Top

You cannot copy content of this page