नैनीताल। हल्द्वानी चोरगलिया के सामाजिक कार्यकर्ता भुवन पोखरिया ने बुधवार राज्य अतिथि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नैनीताल के सीमेंट हाउस, पाइंस गार्डन, बिड़ला चुंगी, अयारपाटा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है। बीते कई वर्षों में प्राधिकरण को इस सबकी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। मानचित्र को पास करने और कंपाउंडिंग के नाम पर प्राधिकरण अधिकारी मिलीभगत कर अवैध निर्माण करा रहे हैं। यहां तक कि शहर के एक न्यायिक संस्थान में भी पहाड़ियों को काटकर कई अवैध निर्माण कर दिए गए हैं। जब न्यायिक संस्थान में ही अवैध निर्माण हो रहे हैं तो शहर का अस्तित्व कैसे बचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को तोड़ने और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर बहुत जल्द हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
नैनीताल में अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे है अवैध निर्माण:भुवन पोखरिया
By
Posted on