नैनीताल। श्रद्धा हत्याकांड का आरोपित आफताब फांसी देने की मांग को लेकर नैनीताल में रविवार को सभासदों सहित डीएसबी परिसर की छात्राओं ने आफताब का पुतला दहन किया। आगे पड़े……
रविवार को नगर के मल्लीताल स्थित पंत पार्क में सभासद गजाला कमाल के नेतृत्व में आफताब का पुतला दहन किया गया तथा केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने व आरोपित को फांसी देने की मांग की साथ ही उन्होंने लिवइन को संस्कारों के खिलाफ बताया। सभासद निर्मला चंद्रा ने बताया कि हमें अपनी बेटियों को भी जागरूक करना होगा।आगे पड़े………
…………
नैना बीए द्वितीय वर्ष डीएसबी परिसर नैनीताल…...ऐसे जघन्य अपराध के लिए केवल फांसी की सजा होनी चाहिए,तभी अपराधियो में भय बनेगा और ऐसा जघन्य अपराध करने से पहले वे लोग सौ बार सोचेंगे।साथ ही लिवइन को भी खत्म कर देना चाहिए क्योंकि अक्सर सबसे ज्यादा घटनाये यही पर होती है। वैसे भी लिवइन जैसे रिश्ते हमारे संस्कारो के खिलाफ है।आगे पड़े……
मुस्कान यादव बीए द्वितीय वर्ष डीएसबी परिसर नैनीताल….आफताब को फांसी की सजा सुना कर एक नजीर पेश की जा सकती है,जिससे कि अपराधियों में डर बनेगा। साथ ही लड़कियों को भी जागरूक होना होगा क्योंकि उच्च शिक्षा के लिए अक्सर लड़कियों को घरों से बाहर रहना पड़ता है इसलिए हमें अपनी सुरक्षा का खुद भी ध्यान रखना होगा। आगे पड़े…….
इस दौरान सभासद मोहन नेगी,कैलाश रौतेला,भगवत रावत रोहित भाटिया, नैना मुस्कान तबस्सुम बबीता,दीपा टम्टा आदि लोग मौजूद रहे।