नैनीताल। बीते कुछ दिनों से बदलते मौसम के बाद भी लगातार सरोवर नगरी में सैलानियो की आमद बढ़ती जा रही है।शनिवार को भी नगर में पर्यटको की काफी संख्या देखने को मिली,जिसके चलते पर्यटन पर आधारित व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक देखने को मिली।शहरों में बढ़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए शनिवार को देश के अलग अलग राज्यो से सैलानी नैनीताल पहूंचे थे इस दौरान पर्यटको ने विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन,रोपवे,व घुड़सवारी का लुत्फ उठाया तो वही नयना पिक,स्नो व्यू,हिमालय दर्शन,केप गार्डन, सरियाताल,लवर्स पॉइंट से नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया तथा मॉल रोड,भोटिया मार्किट व पंत पार्क फड़ बाजार से जमकर खरीदारी भी गयी।आगे पढ़ें
स्कूलों में गर्मियों के अवकाश के बाद अब सैलानियो की आमद काफी बढ़ चुकी है।लेकिन बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश व आंधी तूफान का असर भी पड़ रहा है।जबकि अमूमन 20 मई के बाद से जून अंत तक नैनीताल पूरी तरह से पैक रहता था।लेकिन इस बार अभी तक नैनीताल को पैक नही कह सकते है।हालांकि वीकेंड पर अधिकांश होटल पैक रह रहे हैं।वही पार्किंग समस्या के चलते भी सैलानी नैनीताल के बजाय रानीख़ेत मुक्तेशर का रुख कर रहे है। होटल व पार्किंग संचालकों का कहना है कि नगर की पार्किंगों में स्थान खाली होने के वावजूद भी प्रशासन अपनी सर दर्दी खत्म करने के लिए पर्यटको के वाहनों को रूसी बाईपास पर ही रोक रहे है,जिसके चलते भी सैलानी वापस जा रहे है।आगे पढ़ें…
रूसी बाईपास में वाहनों को किया गया पार्क।बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने के कारण शहर के बाहर ही तीनों प्रवेश मार्गों में पर्यटक वाहनों को रोका गया। रूसी बाईपास, नारायण नगर, व भवाली मस्जिद तिराहे से उन्हीं वाहनों को शहर में प्रवेश दिया गया जिनके पास पार्किंग वाले होटलों की एडवांस बुकिंग थी जबकि अन्य पर्यटको को नगर में प्रवेश के लिए शटल सेवा का सहारा लेना पड़ा। जिससे पर्यटकों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। वहीं वाहनों को रोके जाने से रूसी बाईपास में बल्दियाखान तक, भवाली में मस्जिद तिराहे से सेनटोरियम तक व नारायण नगर में दिन भर जाम की स्थिति रही। शहर के अंदरूनी मार्गों में भी स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ा।आगे पढ़ें
बारिश व ओलावृष्टि का सैलानियो ने उठाया लुत्फ।नैनीताल। शनिवार को भी एक बार फिर सरोवर नगरी में मौसम का मिजाज बिगड़ गया सुबह से यहां बादल छाए हुए थे l सुबह 9 बजे से नगर में हल्की बारिश शुरू हो गई गई,l कुछ देर बारिश होने के बाद नगर में घने बादल छा गए थे।और फिर दोहर बाद फिर से बारिश व ओलावृष्टि शुरू हो गई थी पिछले कुछ समय से नगर में लगातार मौसम बदल रहा है,सुहावने मौसम का यहां पहुंचे सैलानी जमकर आनंद उठा रहे हैं। देश विदेश से पहुंचे सैलानियों को यहां का मौसम काफी पसंद आ रहा है l बारिश होने से अचानक नगर में ठंड भी बढ़ जा रही है जिसके बाद लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं । मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार शनिवार को नगर का तापमान अधिकतम 16 डिग्री तथा न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।