नैनीताल। पर्यटन सीजन की शुरुवात हो चुकी है,महानगरो की भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अब अलग-अलग राज्यो से हजारों की संख्या में हर रोज सैलानी सरोवर नगरी का रुख करने लगे है।वही वीकेंड पर यह संख्या दुगुनी हो जा रही है।दिल्ली में लोकसभा चुनाव सम्प्पन होने के बाद शनिवार को दिल्ली-एनसीआर व यूपी आदि राज्यो से भारी संख्या में नैनीताल पहूंचे सैलानियों ने विश्वविख्यात नैनी झील में नौकायन व बारा पत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का लुत्फ उठाया तो वही केप गार्डन,लवर्स पॉइंट,सरियाताल आदि क्षेत्रों से नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया। तथा हिमायल दर्शन,नयना पिक आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी दिनभर सैलानियों का जमवाड़ा लगा रहा। मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार शनिवार को नगर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आगे पढ़ें
गाड़ियों के जाम से लोगो की फजीहत।नैनीताल। नगर में पर्यटकों की भारी संख्या में आवाजाही के चलते नगर के पार्किंग स्थल पैक होने से पर्यटकों को वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं मिली तो सड़कों के किनारे ही वाहन पार्क करने पर मजबूर होना पड़ा, जिससे यातायात वयवस्था भी प्रभावित हो गया तल्लीताल से मल्लीताल चीना बाबा तक गाड़िया रेंगती रही जिससे पैदल चलने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों में जैमर लगाकर चालानी कारवाई की। वहीं पंत पार्क में भी मनाही के बाद भी पुलिस के सामने ही दो पहिंया व चार पहिंया वाहन पार्क किए जा रहे हैं।