नैनीताल। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को दिल्ली में शराब घोटाले में सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद दिल्ली सहित पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखने को मिल रहा है।और जगह जगह केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।वही नैनीताल में भी आप कार्यकर्तओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।आगे पढ़ें
सोमवार को नगर के मल्लीताल पंत पार्क में आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन सचिव हेम आर्या के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया।आगे पढ़ें
हेम आर्य ने कहा कि सत्ता के मद में चूर केंद्र की भाजपा सरकार सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है,उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी कर यह साबित कर दिया है कि वे अपने आगे किसी को नहीं टिकने देंगे। कहां की मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने आज शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया है अगर जल्द से जल्द मनीष सिसोदिया को रिहा नहीं किया गया तो आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा।आगे पढ़ें
इस दौरान नगर अध्यक्ष भुवन आर्य,शुभम कुमार, देवेंद्र अल नईम अहमद प्रमोद सचदेवा सनी सूरज कुमार ललित पंत गौरव कुमार राहुल कीर्ति नरेंद्र जी दीपक कुमार सुखविंदर सिंह बंटी मिश्रा बबली आर्य दीपक राणा पदम सिंह माया दवी अंजूम,प्रेमवती सशि पारो गुड्डी मुन्नी सायमा सुनीता आदि मौजूद रहे।