नैनीताल। शनिवार को वीकेंड पर सरोवर नगरी नैनीताल में सैलानियो की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।वही नगर में सुबह चटक धूप खिली रही तो वही दोपहर बाद अचानक से बादल छा गए और सर्द हवाएं भी चलने लगी जिसके चलते काफी समय बाद एक बार फिर से नगर में ठंड का अहसास होने लगा।आगे पढ़ें
दिसंबर माह के बाद बर्फवारी नही होने से सैलानी भी अब काफी कम संख्या में नैनीताल पहूंच रहे थे लेकिन शनिवार को काफी समय बाद नगर में सैलानियो की बढ़ोतरी से पर्यटन पर आधारित व्यापारियों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली वही सैलानियों ने विश्वविख्यात नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाया और बारापत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी की तथा रोपवे के जरिए स्नोव्यू से नैनीताल की सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया। तथा मॉल रोड भोटिया मार्केट तिब्बती बाजार से गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की।आगे पढ़ें
मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार शनिवार को नगर में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।