कुमाऊँ

नैनीताल में अचानक बड़ी ठंड सैलानियों को भी लेना पड़ा गर्म कपड़ों व धूप का सहारा।

नैनीताल। बीते दो सप्ताह से लगातार चटक धूप के बाद शुक्रवार को सुबह से ही सरोवर नगरी में धुंध छाई रही जिससे अचानक सुबह से ही ठंड का असर दिखने लगा जबकि गुरुवार तक दिन भर गुनगुनी धूप के चलते ठंड का असर देर शाम से शुरू हो रहा था।

शुक्रवार को सुबह से ही नगर में हल्की धूप व धुंध का खेल चलता रहा जिससे सुबह से ही नगर में ठंड का असर दिखाई दिया और भारी संख्या में पहुंचे सैलानियों को भी गर्म कपड़ों व धूप का सहारा लेने पर मजबूर होना पड़ा। नगर में गुजराती पर्यटकों सहित अन्य राज्यों से भी सुकून के पल बिताने काफी संख्या में लोग नैनीताल पहुंचे हुए हैं और यहां की नैसर्गिक सुंदरता का लुत्फ उठा रहे है। गुरुवार को सुबह से ही ठंड के बीच सैलानियों ने विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन कालू तो उठाया तो वही भोटिया मार्केट,पंत पार्क,मॉल रोड से गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की। इस दौरान पंगूट रोड पर स्थित हिमालय दर्शन स्थल पर भी काफी संख्या में सैलानियों की मौजूदगी देखी गई इस दौरान यहां पर सैलानियों ने घुड़सवारी का आनंद भी लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन

बता दें कि अमूमन नैनीताल में सितंबर के बाद ठंड का असर बढ़ने लगता है लेकिन बीते दो  सप्ताह से लगातार चटक धूप के चलते ठंड का असर नहीं हो रहा था लेकिन शुक्रवार से ठंडक में काफी इजाफा देखने को मिला है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप अपनी चरम सीमा पर पहुंच सकता है।

पंत पार्क में घूमते सैलानी
विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन का लुत्फ लेते सैलानी
To Top

You cannot copy content of this page