धर्म-संस्कृति

मेहरागांव में भिटौली कार्यक्रम विधायक सरिता व कुमाऊ कमिश्नर रहे मौजूद

भवाली: भवाली के समीप मेहरा गांव में जीवन वर्षा कला संगम समिति द्वारा भिटौली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत बतौर विशिष्ट अतिथि व नैनीताल विधायक सरिता आर्य बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व विधायक सरिता आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान समिति की सचिव प्रगति जैन ने बताया कि कुमाऊं में चैत्र माह में बेटियों को मायके से अपनी क्षमता अनुसार भिटौली ( उपहार) दिए जाते है।

वहीं नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने जीवन वर्षा कला संगम समिति द्वारा आयोजित भिटौली कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति और सभ्यता के विषय में पता चलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि समिति द्वारा अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े हुए कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन किया जाता है जो अत्यंत सराहनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन

वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि कुमाऊं की संस्कृति और सभ्यताओं को जीवित रखना महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।

इसी के साथ कुमाऊं कमिश्नर व विधायक ने महिलाओं को भिटौली के रूप में उपहार भेंट किए।

इस दौरान समिति की अध्यक्ष वर्षा आर्य, भावना मेहरा, बिना भगत, खष्टि बिष्ट, हेमा पढ़ालनी, कमला आर्या, मीना बिष्ट, गीता पाठक, रेनू मेहरा आदि लोग मौजूद रहें।

To Top

You cannot copy content of this page