नैनीताल। नैनीताल में अलग अलग स्थानों पर बुजुर्गों व पर्यटकों के बैठने के लिए लगाई बैंच व कुर्सियां इन दिनों गायब नजर आ रही हैं। वहीं क्षेत्र मेंउ बची हुई बैंचों में फड़ कारोबारियों ने कब्जा कर लिया है। जिसके चलते पर्यटक व बुजुर्ग व्यक्तियों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल पाती। लेकिन नगर पालिका इस बात से अपनी नजर फेर रही है।
बता दें कि दो वर्ष पहले अलग अलग विभागों व संस्थाओं ने शहर में मालरोड किनारे, तल्लीताल डांठ, पंत पार्क व अन्य पार्कों में बुजुर्गों व पर्यटकों के बैठने के लिए लोहे, लकड़ी व वेस्ट प्लास्टिक की बैंच व कुर्सियां लगवाई थी। जिससे राहगीरों बुजुर्गों को बहुत सहायता मिल रही थी। वहीं पर्यटक भी उन पर आराम फरमा रहे थे। लेकिन कुछ समय पहले ही नगर के स्थानों में बैंच नजर नहीं आ रही हैं। वहीं पंत पार्क में बची बैंचों में भी फड़ कारोबारियों ने कब्जा जमा लिया है। फड़ कारोबारी बैंच को अपने सामान से ढंक दे रहे हैं। जिसके चलते पर्यटकों को मजबूरन जमीन में सा फिर रैलिंगों में बैठना पड़ रहा है। लेकिन बुजुर्गों को बैठने का कोई स्थान नहीं मिलने के कारण उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार लोगों की शिकायत के बाद भी न तो पालिका ने गायब बैंचों की सुध ली और ना ही फड़ कारोबारियों के कब्जे से बैंचों को हटा पा रही है। इधर ईओ आलोक उनियाल का कहना है कि उनको इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है। पालिका का काम बैंच लगाना था लगा दिया। फिलहाल जानकारी एकत्र कर पता लगाया जाएगा।