नैनीताल। करवा और सावित्री की तरह नैनीताल जनपद के कोटाबाग की सरिता ने भी पति की जान बचाकर पतिव्रता का फर्ज अदा किया है।आगे पढ़ें पूरी कहानी
करवा चौथ पर महिलाएं पतिव्रता करवा और सावित्री की कथा सुनते है कि कैसे उन दोनों ने अपने पतियों की जान बचाई ठीक उसी प्रकार नैनीताल जनपद के कोटाबाग निवासी सरिता डांगी ने भी अपने पति को किडनी देकर पति की जान बचाकर नई मिशाल पेश की है। रामनगर वन प्रभाग में वन दारोगा के पद पर तैनात संतोष कुमार डांगी की 2020 में दोनों किडनियां खराब हो गयी। और जब पति को किडनी देने के लिए कोई डोनर नहीं मिला तो पत्नी सरिता ने खुद ही अपनी किडनी पति को देने का फैसला लिया। इसी साल पति को किडनी देकर सरिता ने पति की जान बचाई। वही पत्नी सरिता का कहना है कि करवा चौथ व बट सावित्री का व्रत रखने मात्र से कुछ नहीं होगा हमको कर्म प्रधान भी होना पड़ेगा। साथ ही पति संतोष का कहना है कि उनकी पत्नी ने उन पर सब कुछ न्योछावर कर उनको नया जीवन दान देते हुए अपने पतिव्रता, धर्म का बखूबी पालन किया है।