नैनीताल। शेरवुड कॉलेज के 154वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन कई आकर्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोविड के तीन साल बाद हुए कार्यक्रमो की धूम देखने को मिली। समारोह के मुख्य अतिथि मे.ज. एवीएसएम व शेरवुड के 1981 बैच के छात्र रहे राकेश कुमार झा थे।आगे पढ़ें…..
विद्यालय के सभागार में रविवार सुबह से ही कार्यक्रमों का शुभारंभ क्वायर से हुआ। इसके बाद विलियम सेक्सपियर के नाटक मैकबेथ मंचित किया गया। नाटक समाज को सकारात्मक संदेश देता प्रतीत हुआ। नाटक मंचन में छात्रों ने शानदार अभिनय किया। शाम सात बजे शुरू हुए रात्रि खेलों का आयोजन विद्यालय प्रांगण के आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ आकर्षक मार्च पास्ट से हुआ । इसके बाद टॉर्च लाईट की रोशनी में मास पीटी का शानदार आयोजन किया गया। तत्पश्चात जिमनास्ट में विद्यार्थियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इसके बाद टॉर्च लाईट टैटू कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने टॉर्च की रोशनी से भारत का मानचित्र अंकित के साथ अनेक टैटू बनाए। इन सभी कार्यक्रमों की दर्शकों ने जमकर सराहा।आगे पढ़ें…..
मुख्य अतिथि राकेश कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय वास्तव में शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय भूमिका निभाता आ रहा है। उनका भविष्य भी इसी विद्यालय से संवारा है। उन्होंने विद्यालय में बिताए दिनों के भी स्मरण सुनाएं। साथ ही उन्होंने विद्यालय के उज्वल भविष्य के प्रति शुभकामना व्यक्त की। प्रधानाचार्य अमनदीप संधु ने विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला और भावी कार्यक्रमों से अवगत कराया। इस अवसर पर एएसएफ आनन्द कुमार झा, वीनिता झा, विद्यालय के पूर्व छात्र व एक्स एडीजी आर पी सिंह, युवा कवि अपूर्व सिंह , हेम चन्द्र पांडे, बासु साह, पूनम स्वामी, योगेश पंत, आर पी सिंह आदि मौजूद रहे।