क्राइम

कुछ तो बात है इस आईएएस अधिकारी में नही झुके व्यापारियों के आगे,मल्लीताल में व्यापारी को चालानी कार्यवाही का विरोध करना पड़ा महंगा

नैनीताल।अवैध अतिक्रमण को लेकर पालिका की कार्यवाही लगातार जारी है।जिसके तहत नगर में अतिक्रमण करने वालो पर चालानी कार्यवाही की जा रही है।वही शनिवार को भी पालिका की टीम बड़ा बाजार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने वालो पर चलानी कार्यवाही कर रही थी तभी व्यापारियों और पालिका कर्मियों के बीच तीखी झड़प हो गयी। जिसके बाद मां नयना देवी व्यापार मंडल व मल्लिकाल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद से इस संबंध में मुलाकात की।और ईओ से संबंधित व्यापारी द्वारा की गई गलती को स्वीकार भी किया लेकिन उसके बावजूद आईएएस राहुल आनंद अपने कर्मचारियों के साथ खड़े दिखाई दिए,और उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी गलती के लिए माफी नहीं बल्कि कानूनी कार्रवाई होगी।आगे पढ़ें….

ईओ राहुल आनंद (आईएएस अधिकारी)

ईओ राहुल आनंद ने बताया की मेरी मौजूदगी में चालानी कार्यवाही करते हुए सम्बंधित दुकानदार द्वारा पालिका कर्मचारी के साथ मारपीट व गालीगलौज की है।इसलिए संबंधित को माफ नहीं किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।आगे पढ़ें……

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेंद्र बिष्ट ने दी जानकारी

मां नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि सम्बंधित व्यापारी द्वारा भी पालिका के कर्मचारियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।अगर ऐसा है तो ये गलत है। उन्होंने ईओ  से कहा कि पंत पार्क सहित अन्य स्थानों पर भी पालिका को कार्यवाही करनी चाहिए।जबकि पंत पार्क में समय के बाद भी फड़ो का संचालन किया जा रहा है।आगे पढ़ें…...

कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा ने बताया कि हम लोगो अतिक्रमण कार्यों पर चालानी कार्रवाई कर रहे थे तभीस्टूडेंट्स शॉप सूज के स्वामी द्वारा चालानी कार्रवाई का विरोध करते हुए पालिका कर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी और उनके चालान बुक भी फेंक दी गई, तथा अतिक्रमण प्रभारी कमल कटियार के साथ मारपीट की जिसमे हाथ की एक अंगुली फैक्चर हो गई।

To Top

You cannot copy content of this page