कुमाऊँ

भीमताल ग्राम पंचायत मलुवाताल के ग्रामीण बीमार महिला को चारपाई के सहारे लाए सड़क मार्ग तक

आजादी के इतने सालों बाद नैनीताल जनपद में कई गांव मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है, वही नैनीताल जनपद भीमताल विधानसभा ग्राम पंचायत मलुवाताल के तोक देवकाधुरा के ग्रामीणों के लिए सड़क मार्ग मात्र सपना बन कर रह गया है।

बीते शुक्रवार को ग्राम पंचायत मलुवाताल के तोक देवकाधुरा में  एक महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसको आनन-फानन में ग्रामीण चारपाई के सहारे मुख्य सड़क मार्ग तक लेकर आए गनीमत रही कि दौरान मरीज के साथ कोई हादसा नहीं हुआ।

वही ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई वर्षों से वे लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित शासन प्रशासन से सड़क मार्ग के निर्माण की मांग कर चुके हैं पर कोई भी उनकी मांग को सुनने को तैयार नहीं है ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मार्ग नहीं होने के चलते अक्सर गांव में जब कोई बीमार हो जाता है तो उसको अस्पताल तक ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही काश्तकारों को अपने उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने में भी काफी लागत लग जाती है जिससे उनको उनके उत्पादों का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन
To Top

You cannot copy content of this page