कुमाऊँ

पंत पार्क में पंजीकृत 121 के अलावा अवैध फड़ो पर होगी सख्त कार्रवाई

नैनीताल। मंगलवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने पंत पार्क का निरीक्षण किया। तथा पालिका के अन्तर्गत पंजीकृत 121 फड़ व्यवसायियों को पंत पार्क से गुरूद्वारा तक आवंटित स्थलों पर ही फड़-फेरी लगाये जाने के निर्देश दिये गये। ईओ ने फड़ कारोबारियों से कहा कि समय से पूर्व व 121 के अलावा किसी के द्वारा भी फड़ लगाए गए तो उन पर पुलिस व पालिका प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा।इस दौरान एसएसआई दीपक बिष्ट,टीएस सुनील खोलिया,हिमांशु चंद्रा,कमल कटियार,शनि सोनकर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राज राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव नंदा अष्टमी:सज गया मां का दरवार भक्तों का उमड़ा शैलाब:देखे वीडियो
To Top

You cannot copy content of this page