नैनीताल।जनपद के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी वरिष्ठ सर्जन डॉ. हरीश चंद पंत ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।साथ ही कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टर आवासों का जीर्णोद्धार व नए आवासों का निर्माण करना अति आवश्यक है जिससे डॉक्टरों को दूर से आना जाना नही पडेगा।और इससे ग्रामीणों को भी डॉक्टरों की कमी नही खलेगी। बता दे कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो के अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों के लिए आवास की सुविधा नही है और जहां है भी तो वे जींद सी स्थिति में है।जिसके चलते डॉक्टरों को दूर से आना जाना पड़ता है।इससे कई बार आपातकाल की स्थिति में मरीजो को प्रथमिक उपचार भी नही मिल पाता है।






















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
