नैनीताल।सभासद अंकित चंद्रा,सभासद जितेंद पांडे जीनु,सभासद पुरन बिष्ट ने सोमवार को एसडीएम नवाजिश खलीक से मुलाकात कर आगामी पर्यटन सीजन जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित रोड भोटिया बेंड से वेलकम होटल तक होने जा रहे निर्माण कार्य को पांच जनवरी के बाद कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।जिसपर एसडीएम ने कहा कि कार्य पांच जनवरी के बाद ही कराया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




