कुमाऊँ

डीएम ने किसानों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

कविता जोशी चंपावत। गुरुवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत तहसील चम्पावत के राजस्व ग्राम छतकोट में संसूचित फसल धान में काप कटिंग प्रयोग सम्पन्न करवाया गया। जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा किया गया। ग्राम छतकोट के काश्तकार गोविन्द बल्लभ एवं खुशाल दत्त के खेत में 103 वर्ग मी० के प्लाट पर क्राप कटिंग की गयी। प्रथम व द्वितीय खेत में प्लाट की उपज क्रमशः 11.300 किग्रा एवं 7.600 किग्रा आयी।* जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा खसरा रजिस्टर आदि की जाँच करते हुए किसानों से खेती-किसानी के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं जिलाधिकारी ने बताया कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज उत्पादन एवं उत्पादकता के आंकड़े तैयार किये जाते हैं। क्राप कटिंग प्रयोगों के परिणामों के आधार पर फसल बीमा के दावों का भुगतान किया जाता है। क्राप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कृषकों के लिए नीतियाँ एवं योजनाओं के निर्माण में सरकार व अन्य संगठनों को सहायता मिलती है। क्राप कटिंग के दौरान अपर सांख्यिकी अधिकारी जुगल किशोर पाण्डेय, राजस्व उपनिरीक्षक अनुज उप्रेती, पवन जुकरिया एवं क्षेमा एग्रीकल्चर जनरल इंश्योरेंश कम्पनी के प्रतिनिधि श्री दीपक कुमार एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

To Top

You cannot copy content of this page