नैनीताल। शुक्रवार को लेक सिटी वेलफेयर क्लब की पहल पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में स्व चमन लाल बजाज की स्मृति में ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान शाहनवाज, निशा, दिव्या ढैला, नेहा आर्या, माधो सिंह , कार्यालय कर्मी भगवान सिंह, हिमांशु सिंह एवं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले दीपांशु , टीया बिष्ट, सिमरन, जसित, कृतिका, ममता, एवम सुमित फर्त्याल आदि शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।आगे पढ़ें…
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय प्रताप भैया को स्मरण किया। कहा की अपने स्थापना वर्ष से ही विद्यालय लगातार उन्नति के पद पर अग्रसर है। विद्यालय में पढ़कर आज विद्यार्थी देश-विदेश में उच्च पदों पर रहकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय प्रताप भैया के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ कल्पना सैनी ने विद्यालय को सांसद निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने डॉ कल्पना सैनी का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता संतोष साह के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट ज्योति प्रकाश ने मुख्य अतिथि से पढ़ाई और खेल गतिविधियों में सहयोग करने का अनुरोध किया।