 
लमगड़ा निवासी एक महिला ने अपनी नाबालिग बालिका के छड़ौजा खेल मैदान से कही चले जाने के सम्बन्ध में थाना लमगड़ा में सूचना दी। जिसके बाद एसएसपी प्रदीप राय द्वारा दिए गए निर्देश पर थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर पुलिस बल के साथ नाबालिग गुमशुदा की खोजबीन शुरू कर दी।पुलिस टीम के अथक प्रयासों से गुमशुदा बालिका को देर साँय बैगुलिया जंगल क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।परिजनों व स्थानीय लोगों ने लमगड़ा पुलिस की त्वरित सार्थक कार्यवाही के लिए प्रंशसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									